Uttar Pradesh

नोएडा: दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत मामले में प्राधिकरण के 5 अधिकारियों को पुलिस का नोटिस



हाइलाइट्स4 मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के 5 अधिकारियों को जारी किया नोटिसप्राधिकरण की जांच में ठेकेदार को पाया गया दोषीकंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक अनुज यादव अब भी फरारनोएडा: नोएडा में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत के मामले में नोएडा पुलिस ने प्राधिकरण के पांच अधिकारियों को सीआरपीसी 91 का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के बाद पुलिस कभी भी इन पांचों अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है. इनमें प्राधिकरण के डीजीएम, मैनेजर, जेई और 2 सुपरवाइजर शामिल हैं. ये सभी प्राधिकरण के सर्किल-2 के हैं. अगर, अधिकारी नोटिस पर नहीं पहुंचते तो उन पर कार्रवाई का भी प्रावधान है.
दरअसल, जलवायु विहार सोसाइटी में नाली बनाने के दौरान पेरीफेरल दीवार गिर गई थी. इसके मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन कर रहा है. हाल ही में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्री पाल भाटी को कोतवाली सेक्टर-20 बुलाया था. जिसका प्राधिकरण के अधिकारियों ने थाने में एकत्र होकर विरोध किया था.
पहले स्तर में ठेकेदार दोषीप्राधिकरण की पहले स्तर की जांच में, ठेकेदार दोषी प्राधिकरण ने ठेकेदार को दोषी बताया है. क्योंकि साइट पर काम के दौरान ठेकेदार ने मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए थे. साथ ही मजदूरों द्वारा दीवार गिरने की बात कहने पर भी मजूदरों पर दबाव बनाकर काम जारी रखवाया गया. वहीं प्राधिकरण के अवर अभियंता की गलती भी सामने आई है.
2 आरोपी पहले ही गिरफ्तारपूरे मामले को लेकर एसीईओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट निर्धारित समय में पूरी कर सीईओ को सौंप दी जाएगी. वहीं थर्ड पार्टी से यदि कोई व्यू लेना होगा, तो लिया जाएगा. प्राधिकरण ने बताया कि जांच में देखा गया कि यहां पर मैन्यूवल काम होना चाहिए था या नहीं. कार्य के लिए जो मसौदा तैयार किया गया था, वह मैन्युअल वर्क के लिए था या फिर काम मशीनरी से किया जा सकता था. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार सुंदर यादव और गुल मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी एमडी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक अनुज यादव फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida Authority, Noida news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 10:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top