हाइलाइट्सपुलिस ने बच्चा चोर गैंग के 7 लोगों को किया गिरफ्तारNGO की आड़ में करते थे बच्चों की सौदेबाजीएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार इनाम की घोषणा कीगोरखपुर. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जिले की तिवारीपुर पुलिस ने शातिर बच्चा चोर गैंग का खुलासा करते हुए सरगना समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं. गैंग द्वारा अगवा किए गए बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 45 हजार नगदी और स्कॉर्पियो गाड़ी की भी बरामदगी की है.
हैरान करने वाले बात ये है कि आरोपी अनाथ बच्चों के एनजीओ की आड़ में बच्चों का सौदा करते थे. खासतौर पर खराब आर्थिक स्थिति वाले परिवार के लाचार लोगों को पैसों का लालच देकर उनके बच्चे को अगवा कर लिया करते थे. तिवारीपुर पुलिस ने एसओजी की मदद से बच्चा चोरों के शातिर गैंग का खुलासा किया है. एसपी ने गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
अन्य 6 की तलाश जारीप्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तिवारीपुर के डोमिनगढ़ से पकड़ा गया मऊ निवासी शेखर अनाथ आश्रम की आड़ में बच्चों के बेचने का एक संगठित गैंग चला रहा था. गोरखपुर में एक बच्चे की मां को प्रलोभन देकर शेखर ने गिरोह के साथियों के साथ साजिश रची थी. जिसके बाद पुलिस ने दस महीने के बच्चे अंश को बरामद करते हुए, गिरोह में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस, घटना में वांछित छह नामजद लोगों की तलाश में जुटी है.
एसपी ने की 20 हजार इनाम की घोषणाएसपी ने बताया कि कैंपियरगंज की गुड़िया पति से अलग अपने दस महीने के बच्चे अंश को लेकर गोरखनाथ के राजेंद्र नगर में किराये के कमरे में रहती है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्चा चोर गैंग द्वारा गुड़िया के बच्चे को अनाथ आश्रम में देने का झांसा देकर बच्चे को अगवा करने की साज़िश रची गई. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से घटना का पर्दाफाश हो गया. गिरोह का पर्दाफाश करने पर तिवारीपुर एसओ मदन मोहन मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष यादव की टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Child thief gang, Gorakhpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 07:43 IST
Source link
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…

