Uttar Pradesh

Railway News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दीपावली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, नोट कीजिए शेड्यूल



भोपाल. दिवाली और छठ पर्व के मौके पर रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर मुंबई तक दो और झांसी से पुणे तक 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन भोपाल मण्डल के हरदा,  इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन पर रुकेंगी. इसी तरह रेलवे त्यौहारी सीजन में वेटिंग क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगा का फैसला किया है. ये ट्रेन भोपाल मण्डल के बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
ये है शेड्यूलगाड़ी संख्या 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर (बुधवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान करेगी. मध्य प्रदेश के हरदा में ये ट्रेन दोपहर 15.51 बजे पहुंचेगी. शाम 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति और रात 21.55 बजे बीना पहुंचेगी. रात 22.00 बजे बीना से रवाना होकर अगले दिन शाम को 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेनइसी प्रकार गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 और 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 03.00 बजे प्रस्थान कर शाम 19.55 बजे बीना आएगी. रात 22.25 बजे रानी कमलापति, 00.25 बजे इटारसी, 01.30 बजे हरदा और दोपहर 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी.
ये भी पढ़ें- क्या दिग्विजय सिंह होंगे कांग्रेस के नये अध्यक्ष, पढ़िए दिलचस्प इनसाइड स्टोरील
ये होंगे गाड़ी के स्टॉपेजये गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.
ये कोच लगेंगेइस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे.
वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) -पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक हर बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी. 15.35 बजे ललितपुर, 16.40 बजे विदिशा, 17.30 बजे भोपाल,18.57 होशंगाबाद, 19.25 बजे इटारसी अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनइसी प्रकार गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 03.05 बजे इटारसी पहुँचेगी. 03.28 पर होशंगाबाद, 04.50 बजे भोपाल, 05.40 विदिशा, 07.05 बजे बीना, और 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी
गाड़ी के स्टॉपेजरास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी.
ये कोच लगेंगेइस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 01 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian railway, Irctc, Madhya pradesh latest news, Railway NewsFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 19:28 IST



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top