India Squad for SA T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ऐन पहले बड़ा झटका लगा. स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक हुडा पीठ की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में हैं. उनसे पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पेसर भुवनेश्वर कुमार भी एनसीए पहुंचे हैं.
दीपक हुडा चोटिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज शाम से होना है. सीरीज का पहला मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दीपक हुडा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने भी कंडीशनिंग से जुड़े काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट किया है.
उमेश यादव और शाहबाज भी टीम में शामिल
अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हैं. वह पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमेश यादव को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को दीपक हुडा की जगह टीम में शामिल किया है. शाहबाज अहमद को भी टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
टीम के साथ ही हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर हालांकि टीम के साथ ही हैं. युवा पेसर अर्शदीप सिंह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. वह तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Russian forces appear pushed out of Kupyansk region by Ukraine
NEWYou can now listen to Fox News articles! Russian forces appear close to being pushed out of the…

