हरदोई. हरदोई के संडीला क्षेत्र में 19 सितंबर की देर शाम बैंक मित्र को गोली मारकर लूटने वाले दो बदमाशों को मंगलवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तमंचा और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक के साथ अन्य सामान भी बरामद हुआ है. दोनों ही बदमाश सीतापुर जिले के रहने वाले हैं, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली.मुठभेड़ कछौना कोतवाली क्षेत्र में हुई.
संडीला क्षेत्र के दुर्गाखेड़ा के मजरा अटवा-भदसेन निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ओम प्रकाश सिंह को 19 सितंबर की रात बदमाशों ने बेनीगंज मार्ग पर टीकर मोड़ के पास गोली मारकर उनके पास मौजूद एक लाख 35 हजार रुपये लूट लिए थे. घायल ओम प्रकाश को उपचार के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां पर 22 तारीख की रात को उनकी मौत हो गई थी. सनसनीखेज लूटकांड के राजफाश को आईजी लक्ष्मी सिंह की टीम के साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ विकास जायसवाल के नेतृत्व में टीम लगाई थी.
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की तलाश में लगी टीम को मंगलवार की देर रात कछौना क्षेत्र गढ़ी कमालपुर मोड़ बाइक सवार संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खबर मिली. पुलिस वहां पहुंची और उन्हें घेरने का प्रयास किया, जिसके बाद वह लोग बाइक छोड़कर पुलिस फोर्स पर फायरिंग करते हुए भागे, तो पुलिस ने भी घेराबंदी करते हुए फायरिंग की और दोनों के पैर पर गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें कछौना सीएचसी पहुंचाया गया.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गोली का शिकार हुए बदमाश सीतापुर के सरकन थाना क्षेत्र के बतैया निवासी कल्लू पुत्र सब्बीर व मछरेहटा थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी संतोष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी हैं. उनके पास से बैंक मित्र ओम प्रकाश से लूटा गया बैग के साथ ही 52 हजार रुपये और एक पर्स समेत कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Encounter, Up news live, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 07:10 IST
Source link
Gujarat cybercrime unit dismantles pan-India online fraud racket linked to Nigerian syndicate
Following the complaint, registered under IPC Sections 316(2), 318(4), 319(2), 61(2), and IT Act Sections 66(C) and 66(D),…

