Indian Cricket Team: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर्स में से एक करार देते हुए कहा है कि पूर्व कप्तान टीम को जो मजबूती देते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है. विराट ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 48 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को 2-1 से सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विराट ने सूर्यकुमार यादव (69) के साथ 104 रनों की साझेदारी निभाई.
दुनिया का बेस्ट चेज मास्टर्स है ये भारतीय बल्लेबाज
अजय जडेजा ने क्रिकबज से कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है. विराट के आसपास निजी चीजें अब बदल चुकी हैं, जिससे उनका काम आसान हो गया है और उनके आसपास बाकी लोगों के लिए भी यह बिलकुल अलग बॉल गेम बन गया है. विराट कोहली टीम को जो मजबूती प्रदान करते हैं. वह हमेशा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह चेज मास्टर हैं और खेल की गति को अच्छी तरह समझते हैं.’
इस दिग्गज ने बताया नाम
अजय जडेजा ने माना कि कोहली स्ट्राइकिंग क्षमता में बेशक सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं, लेकिन उनकी निरंतरता बहुमूल्य है. दुनिया में अन्य कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं है, जिसके पास विराट कोहली जैसी निरंतरता हो. वह ऐसा पिछले 10, 12, 15 वर्षों से करते आ रहे हैं.
Teenage boy killed in knife attack by classmate at Pune coaching centre
PUNE: A 16-year-old boy was killed after a classmate allegedly attacked him with a knife inside a classroom…

