Health

Morning Headache



Morning Headache: कुछ लोगों को 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करने के बाद भी सोकर उठने पर थकान महसूस होती है. साथ ही सुबह उठते ही सिर में भयानक दर्द होने लगता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सुबह उठते ही आपके सिर में तेज दर्द शुरू हो जाता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. सुबह होने वाले सिरदर्द के चलते दिनभर आप फ्रेश फील नहीं करते और बॉडी में सुस्ती छाई रहती है. आप भी उनमें से एक हो सकते हैं जो इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते होंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको सुबह के समय तेज सिरदर्द होने का कारण जानना होगा. आइये बतातें हैं इसके उपाय भी. 
क्या है तेज सिरदर्द का कारण 
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अधिकांश लोगों को सुबह के समय सिरदर्द की शिकायत रहती है जो कि आम है. ऐसे में अगर किसी की बॉडी डिहाइड्रेट है तो उसे सिरदर्द की समस्या हो सकती है. वहीं जो व्यक्ति अधिक शराब का सेवन करता हो उसे भी ये दिक्कत हो सकती है. साथ ही अगर आप लंबे समय तक धूप में रहते हैं तो भी अगले दिन सुबह उठते ही सिरदर्द होने लगता है. अगर आप अधिक तनाव में रहते हैं और कोई अन्य बीमारियां भी हैं तो आपको सिरदर्द हो सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह है कि ये कोई चिंता करने की कोई बात नहीं है. यह दिक्कत केवल डिहाइड्रेशन के कारण होती है. पर्याप्त पानी पीने से ये समस्या दूर हो सकती है. 
सुबह उठते ही भयानक सिरदर्द के और भी कारण हो सकते हैं जैसे अगर आप शिफ्ट में काम करते हैं तो ये दिक्कत होती है. सुबह के समय होने वाला सिरदर्द का एक कारण सर्केडियन रिदम डिसऑर्डर भी होता है. ऐसा तब होता है जब आप सोने के टाइम पर ऑफिस में जागकर कंप्यूटर वर्क करते हैं और जागने के समय पर सोने लगते हैं. तब आपके शरीर की नेचुरल बॉडी क्लॉक क्लोज हो जाती है.  नेचुरल क्लॉक के विपरीत सोने पर नींद अच्छी नहीं आती और पूरी नहीं होती जिससे सिरदर्द होने लगता है. इस तरह करें घरेलू इलाज
1. माथे पर रखें कोल्ड आइस पैक2. गर्दन और सिर के पीछे हीटिंग पैक रखें 3. घर में हल्की लाइट जलाएं4. अधिक च्युइंग गम चबाने से बचें5. थोड़ी मात्रा में कैफीन का सेवन करें
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top