औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा में आर्दश इंटर कॉलेज में सामािजक विज्ञान के एक शिक्षक ने छात्र को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बीते 7 सितंबर को टीचर की पिटाई के बाद छात्र की उपचार कै दौरान आज मौत हो गई. टीचर ने क्लास में टेस्ट लिया था. जिसमें दलित छात्र से एक शब्द में गलती हो गई थी. जिसके लिए टीचर ने उसे डंडे, लात और घूंसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी टीचर फरार हो गया है. आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एसपी औरैया चारू निगम ने छात्र के घर और घटनास्थल जाकर मामले की जांच की. एसपी ने बताया कि छात्र की मौत के बाद डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक निखित कुमार दसवीं में पढ़ता था. उसके पिता राजू दोहरे ने बताया कि 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह ने क्लास का टेस्ट लिया. टेस्ट के लिए उनके बेटे ने खूब पढ़ाई भी की थी. वह पढ़ने में ठीक था, लेकिन टेस्ट में उससे कोई शब्द गलत लिख गया. उसी बात को लेकर टीचर अश्वनी सिंह ने छात्र को बाल पकड़ कर लात घूंसों और डंडों से इतना पीटा कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गया.
राजू बताते हैं कि बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद वे लोग स्कूल पहुंचे तो पहले उन्हें डराया धमकाया गया. हालांकि जब उनलोगों ने विरोध किया तो प्रिंसिपल की दखल के बाद टीचर अश्वनी सिंह ने छात्र का इलाज इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल में कराने को तैयार हुए. डाक्टरों ने बताया कि बच्चे को अंदरुनी चोटें आई हैं. दो दिन पहले डाक्टरों ने बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया.
राजू दोहरे ने बताया कि इसकी जानकारी जब उनलोगों ने अश्वनी सिंह को दी तो वह नाराज हो गया. और उन्हें गालियां देने लगे. जिसके बाद वे लोग रविवार को थाना गए और रिपोर्ट लिखाई. बच्चे को अस्पताल से घर ले आए. पुलिस ने छात्र की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी में एडमिट करा दिया. जहां सोमवार सुबह निखित की मौत हो गई.
बच्चे निखित की मौत की खबर मिलते ही आरोपी टीचर फरार हो गया. कॉलेज बंद कर दिया गया है. दलित बच्चे की मौत की खबर मिलते ही भीम आर्मी के सदस्य गांव पहुंच गए. गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
एसपी औरैया चारू निगम ने बताया कि मामले को लेकर मुकदमा कई धाराओं में दर्ज कर लिया गया है. आरोपी टीचर फरार है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Auraiya news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 18:35 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…