Health

Navratri 2022 Garba dance helps in weight loss and keep heart brain healthy full body workout sscmp | Navratri Garba Dance: गरबा से कम हो सकता है आपका वजन, दिल और दिमाग भी रहेगा हेल्दी



Navratri Garba Dance: शारदीय नवरात्र पूरे देश में नया उत्साह लेकर आ गया है. इसके साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. आज से शुरू हुआ नवरात्र 5 अक्टूबर तक रहेगा. नवरात्र के दौरान सबसे लोकप्रिय रीति-रिवाजों में से एक गरबा है, जो एक पावर-पैक गुजराती डांस है. इससे आपकी सेहत को भी काफी फायदा मिलता है. गरबा के अलावा, जूम्बा, बॉलीवुड स्टाइल और भंगड़ा से आपका शरीरिक स्वास्थ अच्छा बना रहता है. आइए जानते हैं कि गरबा डांस करने से क्या फायदे मिलते हैं.
गरबा डांस के फायदे1. अगर आप महीने में 2 से 3 किलो वजन कम करना चाहते हैं, तो आप रोजाना गरबा कर सकते हैं. सिर्फ गरबा करने से रोजाना आपकी 500 से 600 कैलोरी बर्न हो सकती है.2. यह आपके दिल और लंग्स की हिफाजत कर सकता है. किसी भी वर्कआउट को करते समय हमारी सांसों का अधिक महत्व होता है. इससे हमारा दिल मज़बूत होता है. 3. गरबा में जब आप डांडिया का प्रयोग करते हैं, तो आप काफी फोकस होकर खेलते हैं, जो आपके दिमाग के लिए अच्छा होता है और आपका कंसंट्रेशन पावर भी बढ़ता है.4. गरबा एक फुल बॉडी वर्कआउट है, जिसमें आपके शरीर की लगभग सारी मसल्स काम करती है. गरबा आपकी मसल्स को मजबूत बना सकती है.
गरबा करते समय इन बातों का रखे ध्यान1. गरबा करते समय आप पैरों में आरामदायक सैंडल्स पहने या फिर आप नंगे पैरों से भी गरबा कर सकते है. ऊंची सैंडल्स पहन कर गरबा करने से पैरों में मोच भी आ है.2. गरबा करते समय बीच-बीच में पानी पीते रहें.3. अगर आपको थकान महसूस हो तो आप गरबा बंद करके आराम करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top