Uttar Pradesh

78 दिनों तक पर्यावरण को पहुंचाया नुकसान, यूपी मेट्रो पर लगा 29.25 लाख का जुर्माना



हाइलाइट्स78 दिनों तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप NGT के नियमों के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई आगरा में रेल लाइन बिछाने के दौरान फैला था प्रदूषण आगरा. ताज नगरी आगरा में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की वजह से यूपी मेट्रो पर प्रदूषण बोर्ड ने भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. यूपी मेट्रो पर 14 सितंबर से 30 नवंबर 2021 तक धूल उड़ाने पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल जुर्माना अधिरोपित कर नोटिस जारी कर दिया गया है. दरअसल, पीएसी मैदान पर मेट्रो डिपो निर्माण और फतेहाबाद रोड पर लाइन बिछाने में प्रदूषण का आरोप लगा है. कई चेतावनी के बाद भी जब यूपी मेट्रो ने धूल नियंत्रण के उपाय नहीं किए तब यह सख्त कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आरोप है कि यूपी मेट्रो ने लगातार 78 दिनों तक पर्यावरण को क्षति पहुंचाया. बार-बार चेतावनी के बावजूद यूपी मेट्रो की तरफ से कोई उपाय नहीं किया. जिसके बाद जुर्माने की यह कार्रवाई की गई है. हर दिन के लिए 37,500 रुपये की पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाई गई है. बता दें कि इसके पूर्व में प्रदूषण को लेकर एनएचएआई पर भी 6 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था.
एनजीटी के आदेशानुसार कार्रवाईउत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्तूबर से 11 नवंबर तक रेल लाइन बिछाने और शेड निर्माण के दौरान धूल नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद एनजीटी के आदेश पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति का नोटिस जारी किया. जुर्माने के साथ मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 31 ए के तहत नोटिस भी जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra Metro, Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 08:08 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top