India vs Australia T20 Series: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. वहीं, अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की. लेकिन मैच में एक समय फैंस RCB…RCB के नारे लगा रहे थे. तभी विराट कोहली ने ऐसा इशारा किया कि सभी चुप हो गए.
फैंस ने लगाए RCB के नारे
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. वह चाहें भारत के लिए खेल रहे हों या IPL टीम RCB के लिए अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. उनकी एनर्जी मैदान पर देखते ही बनती है. कुछ फैंस RCB, RCB चिल्ला कर कोहली का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे थे. तभी विराट कोहली ने भारत की जर्सी पर बने लोगो की तरफ इशारा किया और बताना चाहा कि वह इस समय भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे हैं ना कि IPL टीम RCB की तरफ से. कोहली के ऐसा करते ही सभी शांत हो गए और विराट कोहली को चीयर करने लगे. कोहली के साथ स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी थे.
at’s reaction when the crowd chanted RCB..RCB in the second#Nagpur! #CricketWithYash #Kohli #INDvsAUS #NagpurT20I #KingKohli #cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/JrcGrgHt1g
— Dr. Yash Khikar) September 24, 2022
भारतीय टीम को मिली जीत
भारत ने अपने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से हरा दिया. 91 रनों का टारगेट का पीछा करते समय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल थे. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल हुई.
अक्षर पटेल ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उन्होंने अपने दो ओवर में 13 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अक्षर पटेल की तारीफ की. अक्षर पटेल की गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…