Uttar Pradesh

यूपीः पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर बोले- ED का मतलब-टारगेट सेट है, ‘इनको देखो’



आजमगढ़. राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रहें पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अपनी पार्टी अधिकार सेना का विस्तार करने में पूर्वांचल में जुटे हैं. इसी कड़ी में अमिताभ ठाकुर शनिवार को आजमगढ़ जिले में पहुंचे. इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ईडी का फुल फार्म आज ‘इनको देखो’ हो गया.  इसके तहत केन्द्रीय एजेंसिया टारर्गेट एक्शन कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और खौफ के साए में लोग जी रहे हैं. प्रदेश की केन्द्र व प्रदेश सरकार ध्रुवीकरण की राह पर चल रही हैं. बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर नीति राजनैतिक रूप से भले ही आज लाभप्रद है, लेकिन सामाजिक व ईमान की दृष्टि से राष्ट के लिए घातक है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आजमगढ जिले में जिला कमेटी की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी का फुल फार्म उनकी निगाह में ‘इनको देखो’ होना चाहिए. मतलब कि आपने टारगेट सेट कर दिया है कि ‘इनको देखो’. उन्होने कहा कि पहले जब हम पुलिस सेवा में थे तो राज्य पुलिस बदनाम होती थी कि सपा के राज में भाजपा और भाजपा के राज में सपा के लोगों के उपर पुलिस टार्गेट कर रही है, लेकिन, अब केन्द्रीय एजेंसियों की हालत यह हो गई है. वह टार्गेट एक्शन कर रही है. उन्होने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सारे एक्शन पॉलिटिकली एक्शन है. अगर आप वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सारे लोगों पर एक्शन करें.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता, भय और खौफ का माहौल व्याप्त है. बुद्धीजीवी, पत्रकार और चिंतकों को बोलने की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कहती है कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन स्पष्ट तौर पर ध्रुवीकरण की नीति पर विश्वास करती है. एनकाउंटर नीति पर अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज  रूपये लेकर एन्काउंटर हो रहे है. अब एक नया सिस्टम शुरू हुआ है कि हाफ एन्काउंटर और फुल इन्काउटर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसका पूरा एक रेट निर्धारित है. वे जब जेल में बंद थे. लोगों ने बताया कि ढाई लाख से एन्काउंटर का रेट शुरू हो रहा है. अभिताभ ठाकुर ने कहा कि वे निकाय चुनाव में जहां तक हो सकेगा. प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनके प्रत्याशी साफ-सुथरा छवि के होगें और स्थानीय मुद्दो पर पार्टी चुनाव लड़ेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Directorate of Enforcement, UP news, Up news live todayFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 13:47 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top