Sports

Duleep Trophy Final Yashasvi Jaiswal double hundred century West Zone vs south zone indian team |Team India: इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, रोहित जैसी है बल्लेबाजी



West Zone vs South Zone: घरेलू क्रिकेट में इस समय दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में एक स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस प्लेयर ने टीम इंडिया में आने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस प्लेयर ने लगाया दोहरा शतक 
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की नाबाद दोहरे शतकीय पारी से वेस्ट जोन ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल के मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को साउथ जोन के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट पर 376 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जायसवाल ने 244 गेंद की नाबाद पारी में 23 चौके और तीन छक्के जड़े. वह 209 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी से पहली पारी में 57 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट जोन ने शानदार वापसी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 319 रन की बढ़त कायम कर ली और उसके सात विकेट शेष हैं. 
श्रेयस अय्यर के साथ की बड़ी साझेदारी 
यशस्वी जायसावल ने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (71) के साथ 169 और चौथे विकेट के लिए सरफराज खान (नाबाद 30) के साथ 58 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की. इससे पहले दक्षिण क्षेत्र ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 318 रन से की, लेकिन इसमें सिर्फ नौ रन के इजाफे के साथ टीम की पूरी पारी सिमट गई. 
पहली पारी में बनाया सिर्फ एक रन 
पहली पारी में महज एक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में सकारात्मक शुरुआत करते हुए तेज गेंदबाज बासिल थंपी और सीवी स्टीफन के खिलाफ तेजी से रन जुटाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए प्रियांक पंचाल (40) के साथ पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से 110 रन की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. वह रोहित शर्मा की तरह आक्रामक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास ओपनिंग का अनुभव है. दोहरे शतक के दम पर उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. 
प्रभावित नहीं कर पाए अजिंक्य रहाणे 
साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार लय में चल रहे साई किशोर (100 रन पर दो विकेट) को आक्रमण में लगाने में देरी की। साई किशोर ने हालांकि गेंद से जिम्मा संभालते ही पंचाल को चलता किया। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम (139 रन पर एक विकेट) ने अजिंक्य रहाणे (15) का विकेट चटकाया। कप्तानी रहाणे ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया।
साउथ जोन को ड्रॉ करवाना होगा मैच 
साउथ जोन को खिताब जीतने के लिए  कम से कम इस मैच को ड्रॉ करना होगा. टीम लक्ष्य का पीछा कर या पहली पारी में बढ़त के आधार पर खिताब जीत सकती है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT
authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

11 लाख लिए, फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, मुरादाबाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को किया तलब

अभिनेत्री अमीषा पटेल को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ रहा है. मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (138 एनआई एक्ट)…

Scroll to Top