Uttar Pradesh

Varanasi: शारदीय नवरात्र में अखंड दीप से दूर होगी सभी परेशानी, काशी के ज्योतिषी से जानिए महत्व



अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. हिन्दू धर्म में देवी के आराधना का उत्सव नवरात्र (Navratra) काफी धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है. इस वर्ष 26 सितंबर यानी सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि में देवी का आशीर्वाद पाने के लिए अलग-अलग तरह से पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक नवरात्र के नौ दिन में श्रद्धालु अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि देवी की आराधना के लिए इस पर्व पर अखण्ड ज्योत जलाने का विशेष महत्व होता है. घर में नौ दिन तक देवी का स्मरण कर देशी घी या तिल के तेल का अखण्ड दीप जलाने से, मान्यता है कि ऐसा करने से देवी मां श्रद्धालुओं के सारे कष्टों को हर लेती हैं. इसके साथ ही उनका आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहता है.
दीपक जलाने के यह हैं फायदेदीपक जलाने का धार्मिक और वैज्ञानिक आधार भी है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक दीपक शुभ और मंगल कारक होता है. घर में अखण्ड दीप जलाने से हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और जीवन से अंधकार दूर होता है. इसके अलावा रोग और भय से भी मुक्ति मिलती है. दीप जलाने के वैज्ञानिक फायदे भी हैं. दीप जलाने से हवा के भारी तत्व जमीन पर आ जाते हैं जिससे हवा हल्की हो जाती है और सांस लेना आसान होता है.
अखण्ड दीप जलाने का यह है नियमनवरात्र के पहले दिन स्नान के बाद देवी मां का स्मरण कर एक साफ प्लेट में रोली से स्वस्तिक को बनाएं. फिर पीतल या मिट्टी के दीये में सफेद धागे या रुई की बत्ती बनाकर अखण्ड दीप जला कर देशी घी, सरसों का तेल या फिर तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दीप पूरे नौ दिन तक जलते रहना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banaras news, Navratri, Navratri festival, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 19:24 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top