Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 4 संयंत्र स्थापित करेगी Pepsico, 3740 करोड़ के निवेश से 6000 लोगों को मिलेगा रोजगार



हाइलाइट्सगोरखपुर के गीडा में 1071.28 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश करेगी कंपनी, 1500 रोजगार का सृजनअमेठी में 1119.59 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से 1650 लोगों को रोजगार…..मिलने की संभावना हैचित्रकूट और प्रयागराज में भी पेप्सिको प्लांट के जमीन आवंटित, 2500 सीधा रोजगार सृजन की संभावनालखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करते हुए योगी सरकार, अपनी निवेश प्रोत्साहन एजेंसी ‘Invest UP’ के माध्यम से अमेठी, प्रयागराज और चित्रकूट के साथ-साथ गोरखपुर में निवेश आकर्षित करने में सफल रही है. मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको (Pepsico) की अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) को अमेठी, प्रयागराज और चित्रकूट के अलावा गोरखपुर में भी कार्बोनेटेड शीतल पेय, फलों के गूदे या जूस आधारित पेय उत्पादन के लिए मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी के तहत अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए फास्ट-ट्रैक मोड के माध्यम से भूमि आवंटित की गई है. कंपनी का इन 4 संयंत्रों में कुल 3,740 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है. इन संयंत्रों के शुरू होने के बाद करीब 6000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और अन्य कई हजार लोगों के लिए रोजगार के अपरोक्ष अवसर सृजित होंगे.
इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारीए,अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और औद्योगिक विकास मंत्री, नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मार्गदर्शन में राज्य में फास्ट.ट्रैक भूमि आवंटन और मेगा परियोजनाओं को बढ़ावा देने की नीति निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है. आगामी परियोजनाओं का विवरण देते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्रथमेश कुमार ने बताया कि वरुण बेवरेजेज लिमिटेड को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के नरखता गांव में फास्ट ट्रैक मोड के माध्यम से 45 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. कंपनी ने गोरखपुर संयंत्र में 1071.28 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के साथ लगभग 1,500 लोगों को रोजगार के संभावित अवसरों की बात कही है.
पेप्सिको के 4 संयंत्रों में करीब 6000 लोगों को मिलेगा सीधा रोजगारइसके अलावा, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड कंपनी को हाल ही में चित्रकूट, अमेठी और प्रयागराज में भी भूमि आवंटित की गई है. चित्रकूट के बरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में 68.6 एकड़ भूमि के आवंटन के साथ, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने 496.57 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लगभग 1000 लोगों को रोजगार के अवसर अनुमानित हैं. प्रयागराज के सरस्वती हाई टेक सिटी नैनी में कंपनी को लगभग 24.7 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. निवेशक ने यहां 1052.57 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें 1,500 लोगों को रोजगार के अवसरों का सृजन सम्भावित है. जबकि अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को 26.1 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां प्रस्तावित निवेश 1119.59 करोड़ रुपए है और 1,650 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. उक्त कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक व फ्रूट बेस्ड ड्रिंक संयंत्रों की स्थापना के लिए अतिरिक्त भूमि चरणों में आवंटित की जाएगी.
वरुण बेवरेजेज के CEO बोले- UP का ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ फ्रेमवर्क शानदारउत्तर प्रदेश सरकार की निवेशक अनुकूल पहल और इन्वेस्ट यूपी के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधा सेवाओं की सराहना करते हुए वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड सीईओ कमलेश कुमार जैन ने मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास मंत्री, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश और इन्वेस्ट यूपी टीम का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर राज्य में उद्योग के अनुकूल कदम उठा रही है और औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डिजाइन किए गए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस फ्रेमवर्क का मॉडल सराहनीय है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Investment, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 11:19 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top