Sourav Ganguly: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ICC का अध्यक्ष बनने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि आईसीसी अध्यक्ष पद उनके हाथ में नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जुलाई में अगला अध्यक्ष नवंबर महीने में चुनने को मंजूरी दी थी. बर्मिंघम में हुई बैठक के बाद यह तय किया गया कि ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म होने के बाद चुनाव सामान्य बहुमत से कराए जाएंगे और अगले अध्यक्ष का कार्यकाल एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2024 के बीच होगा.
क्या ICC का अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली?
उसके बाद से गांगुली के नाम की अटकलें लगाई जा रही है. उनसे इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘आईसीसी अध्यक्ष पद मेरे हाथ में नहीं है.’ आईसीसी बोर्ड ने तय किया है कि अब अध्यक्ष के चुनाव के लिये दो तिहाई बहुमत की जरूरत नहीं है. नए सुझाव के तहत उम्मीदवार को 51 प्रतिशत मतों की जरूरत है.
अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय
भारतीय टीम पिछले कुछ अर्से से फॉर्म में नहीं है और गांगुली ने स्वीकार किया कि बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 के करीब है. भारत ने पिछले तीन चार मैच हारे हैं, लेकिन उससे पहले 35-40 मैचों में से पांच या छह ही गंवाए.’
राहुल द्रविड़ इसे लेकर चिंतित होंगे
गांगुली ने कहा ,‘मुझे यकीन है कि रोहित और राहुल द्रविड़ इसे लेकर चिंतित होंगे कि हमने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इस पर बात की जाएगी.’ विराट कोहली के शतक के बारे में उन्होंने कहा ,‘यह अच्छी बात है कि विराट ने एशिया कप में अच्छा खेला और उम्मीद है कि वह लय कायम रखेगा.’ महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रही है. गांगुली ने उन्हें ‘लीजैंड’ बताते हुए कहा ,‘झूलन लीजैंड हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पिछले तीन साल में हमारे बेहतरीन संबंध रहे हैं. उनका करियर शानदार रहा और वह महिला क्रिकेट में रोल मॉडल रहेंगी.’
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

