Health

Basil seeds will help you in weight loss constipation skin and hair problems tulsi ke beej ke fayde sscmp | Basil seeds benefits: शरीर की इन दिक्कतों को दूर करते हैं तुलसी के बीज, इस तरह करें सेवन



Basil seeds benefits: तुलसी एक औषधीय पौधा है, जो आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है और ये आपको कई सारी बीमारियों से भी बचाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के बीज भी आपको हेल्दी बनाते हैं और कई बीमारियों से दूर रखते हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन ए,के, फाइबर, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, फैटी एसिड और कार्ब्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. तुलसी के बीजों के मिठाई में मिलाकर खाया जाता है. इसके अलावा, उसको भिगोकर भी खा सकते हैं. तुलसी के बीज 10-15 मिनट में ही अच्छी तरह फूल जाते हैं. आइए जानते हैं कि तुलसी के बीज से किन-किन परेशानियों से दूर रह सकते हैं.
मोटापातुलसी के बीज मोटापा कम करने में मदद करते हैं. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो भूख कंट्रोल करती है और फैट सेल्स को कम करता है. रात में 2 चम्मच तुलसी के बीज को भिगोकर रख दें. सुबह उठने पर एक गिलास पानी में तुलसी के बीजों, शहद और नींबू को डालकर पी जाएं. अच्छे परिणाम के लिए नियमित रूप से इन ड्रिंक का सेवन करना चाहिए.
कब्जतुलसी के बीज कब्ज की दिक्कत भी दूर करते हैं. रात में सोने से पहले इसे आप गुनगुने दूध में मिलाकर ले सकते हैं. अगर दूध पीने से आपको गैस की दिक्कत होती है तो आप नींबू पानी के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं. तुलसी के बीज आपका पाचन तंत्र ठीक करते हैं. इसके अलावा, अपच, गैस, पेट में दर्द जैसी दिक्कत भी तुलसी के बीज दूर करते हैं.
स्किन और बालअगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं या हेयर फॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको तुलसी के बीज का सेवन करना चाहिए. इसमें प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन और बालों की अधिकतम परेशानियों से ठीक कर देते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top