हाइलाइट्सगोरखपुर के इस्लामिया कॉलेज की छत गिरीमलबे में दबने से एक मजदूर की मौतमामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठितगोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत के गिरने से हड़कंप मचा है. इस दौरान छत के मलबे में दो मजदूर दब गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. शहर के कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर इलाके में इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के नए भवन की छत अचानक गिर गई. इस दौरान छत के मलबे में दो मजदूर दब गए. हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें क्रेन की सहायता से मलबा हटाया है. मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हुई है, जबकि दूसरे घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि शहर के जुबली टॉकीज रोड पर इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स है. कॉलेज के परिसर में तकरीबन एक हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में भवन का निर्माण हो रहा है. शटरिंग का काम पूरा होने के बाद बुधवार को छत की ढलाई हो रही थी. शाम को ढलाई के दौरान शटरिंग अचानक गिर गई. हादसे के बाद दो मजदूर मलबे में दब गए. हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए.हादसे के बाद पूरे इलाके में मची अफरा- तफरीफिलहाल इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स में हुए हादसा को लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी अब घटना की जांच करेगी. कमेटी में नामित नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता PWD प्रान्तीय खण्ड और अधिशासी अभियन्ता PWD निर्माण खण्ड भवन मामले की जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें: काम की खबर: झांसी मेडिकल कॉलेज में जल्दी शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट सेवा, बस इतना आएगा खर्चा
डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी से घटना की तत्काल रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में घटना के कारण और उत्तरदायित्व निर्धारित करते रिपोर्ट मांगी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 03:17 IST
Source link
Class 11 student shot dead at Gorakhpur school playground; two arrested
GORAKHPUR: Uttar Pradesh Police detained two people after a Class 11 student was shot dead following a dispute…

