Sports

Raju Srivastav commentary in local cricket and died in the age of 58 at aiims |Raju Srivastav: क्रिकेट में भी गूंजती थी राजू श्रीवास्तव की आवाज, शॉट्स का नाम जाने बिना किया करते थे कमेंट्री



Raju Srivastav Passes Away: कॉमेडी की दुनिया पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.  58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने आखिरी सांस ली. 41 द‍िन तक मौत से लड़ने के बाद वह ज‍िंदगी की जंग हार गए. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का क्रिकेट की दुनिया से भी नाता रहा था, वह बिना क्रिकेट के शॉट्स के बारे में जाने कमेंट्री किया करते थे. 
करियर के शुरुआती दिनों में की थी कमेंट्री
25 दिसम्बर 1963 को कानपुर में जन्मे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है. कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव का क्रिकेट से जुड़ाव रहा था. राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) अपने करियर के शुरुआती दिनों में गली क्रिकेट मैच में कमेंट्री किया करते थे. राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) के कमेंट्री करने के अंदाज को फैंस काफा पसंद भी किया करते थे. 
शॉट्स की जानकारी के बिना करते थे मनोरंजन
राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) एक एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कमेंट्री के लिए गली क्रिकेट मैच में बुलाया जाता था. राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) कमेंट्री के दौरान शॉट्स की जानकारी ना होने के कारण खिलाड़ियों के बारे में बात करते थे. राजू श्रीवास्तव ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि लोगों को उनकी कमेंट्री का ये अंदाज काफी पसंद भी आता था. 
10 अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा
आपको बता दें बीते महीने यानी 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) को दिल्ली के एक होटल में कसरत करते उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वह तब से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही थी, लेकिन उन्हें होश नहीं आया. साल 1993 में राजू की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई थी. राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) के दो बच्चे हैं. एक बेटा, जिसका नाम आयुष्मान है और बेटी अंतरा है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top