India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की पोल खुल गई. टी20 वर्ल्ड कप से पहले वक्त रहते इस खिलाड़ी की असली फॉर्म सबके सामने आ गई है. बता दें कि इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने जैसा प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए तो इस खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनती. मौजूदा प्रदर्शन को नजर में रखते हुए अगर ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलता है, तो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगा.
वक्त रहते टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की खुल गई पोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदों की जमकर कुटाई हुई. युजवेंद्र चहल भी शायद ही इस मैच की कुटाई को कभी भूल पाएंगे. युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला. युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी. अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी युजवेंद्र चहल का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकते हैं.
टीम इंडिया के सेलेक्शन में हो गई तगड़ी गलती
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का पत्ता काट दिया. सेलेक्टर्स के इस फैसले से क्रिकेट जगत में तूफान आ गया, क्योंकि रवि बिश्नोई बेहतरीन टी20 गेंदबाज माने जाते हैं और युजवेंद्र चहल की तुलना में उनका मौजूदा प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवि बिश्नोई को 15 सदस्यीय टीम इंडिया से बाहर कर युजवेंद्र चहल को शामिल किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मैच में इस गेंदबाज की पोल खुल गई.
टी20 वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले तक बदली जा सकती है टीम
बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले तक सभी देश अपनी 15 सदस्यीय टीमों में बदलाव कर सकते हैं और स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से किसी भी क्रिकेटर को अपनी मेन 15 में चुन सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को अगर ये लगता है कि युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन खराब है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में रवि बिश्नोई को शामिल कर सकते हैं और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. बता दें कि रवि बिश्नोई मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल से बेहतर टी20 गेंदबाज हैं. रवि बिश्नोई ने अभी तक भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
BJP looks set for massive victory
MUMBAI: In the Goa Zilla Panchayat polls, the results of which were declared on Monday, the BJP is…

