Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टी20 मैच में हरा दिया. भारतीय टीम ने स्कोर तो 200 के पार बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के दम पर चार गेंद बाकी रहते इसे छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. मोहाली में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखे. एक वीडियो आईएएस अधिकारी ने शेयर किया लेकिन कुछ यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया.
वेड और ग्रीन ने फेरा पानी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने इस मुकाबले में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71), ओपनर केएल राहुल (55) और सूर्यकुमार यादव (46) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर कैमरन ग्रीन (61) और विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 45) के दम पर लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्रीन मैन ऑफ द मैच चुने गए.
IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ बुदबुदाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘कप्तान को किसी भी परिस्थिति में इतना ‘फ्रस्ट्रेटेड’ नहीं ‘दिखना’ चाहिए.’ वह किस संदर्भ में इसे लिखना चाहते थे, यह तो साफ नहीं हो पाया. इसी के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें यह बताना शुरू कर दिया कि रोहित तब मजाक कर रहे थे.
कप्तान को किसी भी परिस्थिति में इतना ‘फ़्रस्ट्रेटेड’ नहीं ‘दिखना’ चाहिए.#INDvsAUS pic.twitter.com/sLamkDoIrY
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 20, 2022
मुझे पता है. बस वीडियो का इस्तेमाल सही जगह पर किया है मैंने.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 20, 2022
कई यूजर्स ने पकड़ी गलती
इस वीडियो के बाद कई यूजर्स के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि आखिर रोहित ने ऐसा क्यों किया. वहीं, कुछ ने इसे भारत की हार से जोड़ा. एक यूजर ने लिखा, ‘कोई फ्रस्ट्रेशन नहीं थी सर. एक सामान्य सी मजाकिया प्रतिक्रिया भर थी. कृपया इसे इतना अधिक तूल न दें.’ वहीं, शशांक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आपने मैच नहीं देखा क्या सर ? वो मजाक कर रहा था.’ इस पर अवनीश ने रिप्लाई भी किया और लिखा- मुझे पता है. बस वीडियो का इस्तेमाल सही जगह पर किया है मैंने. साथ ही इमोजी भी शेयर की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
SC stays conviction of ex-Maharashtra minister Manikrao Kokate in cheating case
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday stayed conviction of former Maharashtra minister Manikrao Kokate in a cheating…

