Rohit Sharma Record: भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ एक छक्का लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, फिर भी उन्होंने ये बड़ा करिश्मा किया है.
Rohit Sharma ने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने अपनी छोटी पारी में 9 गेंदों पर 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 1 छक्का शामिल है. उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का लगाते ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में 172 छक्के दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 172 छक्के लगाए हैं.
धमाकेदार बल्लेबाजी में माहिर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक दर्ज हैं. रोहित ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ओपनिंग करते हुए वह अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही धीमे तरीके से करते हैं, लेकिन पिच पर सेट होने के बाद आक्राम रुख अपनाते हैं. उनके पुल शॉट के सभी दीवाने हैं. ओवर ऑल तीनों ही फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) को मिलाकर रोहित शर्मा ने 415 मैचों में 486 छक्के लगाए हैं.
तीनों ही फॉर्मेट में हैं हिट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. टी20 क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 136 मैचों में कुल 3620 रन बनाए हैं. 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3137 रन बनाए हैं. वह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
172 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
172 रोहित शर्मा (भारत)
124 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
120 इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
117 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

