BTEUP Result 2022 Toppers List: बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in या urise.up.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत कुल 66 फीसदी रहा. विशेष बैक पेपर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 फीसदी रहा.
BTEUP Toppers List: टॉपर्स लिस्ट
वार्षिक परीक्षा जून के टॉपर्सरैंक-1, प्रिया गुप्ता- 87.24 फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्यारैंक-2, मो. कुरैश – 86.10 फीसदी मार्क्स, भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगररैंक-3, तरन्नुम आफरीन, 84.29 फीसदी मार्क्स, सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी
सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 के टॉपर्सरैंक-1, वैष्णवी- 91 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसीरैंक-2, ज्योति यादव,- 89.09 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊरैंक-3, श्रेया श्रीवास्तव, 88.30 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षाएं 25 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 तक 398 परीक्षा केंद्रों पर हुई था.
-सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा के लिए 287935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. जिसमें 275492 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.-विशेष बैक पेपर के लिए कुल 3494 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 2912 ने परीक्षा दी, इन स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 रहा.
ये भी पढ़ें-आने वाला है यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, जानें कब और कैसे कर पाएंगे चेककोई 12वीं पास, तो किसी ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई, जानें रोहित ब्रिगेड का रिपोर्ट कार्डब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:34 IST
Source link
Protests erupt at Panjab University; students vow to continue agitation till senate poll dates announced
Panjab University Campus Students’ Council (PUCSC) vice-president Ashmeet Singh claimed that many students were denied entry to the…

