IND vs AUS T20 Series: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार विकेट से हार भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चौंकाने वाली है. टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब खेल दिखाया है, इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये खिलाड़ी भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है.
टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. वह कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे हैं. चहल विरोधी टीमों के लिए आसान शिकार बन गए हैं. विकेट लेना तो दूर पर रन भी नहीं बचा पा रहे हैं. ऐसे में अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं.
Australia के खिलाफ रहे फ्लॉप
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप नजर आए. उन्होंने 3.2 ओवर में 42 रन लुटा दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. जबकि भारतीय पिचें स्पिनर्स की मददगार होती है. फिर भी वह विकेट लेने के तरस रहे हैं. दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने मैच में शानदार गेंदबाजी और तीन विकेट हासिल किए. वह कोच-कप्तान को लिए सिरदर्द बन चुके हैं. ऐसे में उनके टीम में बने रहने को लेकर भी काले बादल मंडराने लगे हैं.
नहीं दोहरा पाए IPL का जादू
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन आईपीएल का जादू वह एशिया कप में नहीं चला पाए और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. वह अपनी लाइन और लेंथ बिल्कुल भटके हुए नजर आ रहे हैं. उनका सबसे बड़ा हथियार गुगली भी उनका साथ नहीं दे रही है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों में 84 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 67 वनडे मैचों में 118 विकेट अपने नाम किए हैं.
Selena Gomez reveals how her lupus diagnosis caused arthritis at young age
Ozempic used to help cure arthritis pain: Report Fox News medical contributor Dr. Marc Siegel joined ‘Fox &…

