Sports

रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, Playing 11 में किए ये चौंकाने वाले बदलाव| Hindi News



India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया. रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. रोहित शर्मा के इस फैसले पर अब सवाल उठ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच की प्लेइंग इलेवन से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को बाहर कर दिया, जिससे हर कोई हैरान है. 
रोहित शर्मा ने Playing 11 में किए ये चौंकाने वाले बदलाव
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में खुद के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा ने उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया है. उमेश यादव  तीन साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. उमेश यादव ने आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था.  
रोहित शर्मा ने इस घातक प्लेयर की करवाई एंट्री 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए सबसे तगड़े मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. दिनेश कार्तिक एक बहुत ही बेहतरीन फिनिशर हैं. दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 
भारत की प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.



Source link

You Missed

authorimg
authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, 40 से अधिक शहरों में ऑरेंज अलर्ट, आने वाली है आफत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. गिरते तापमान और कोहरे का कहर 20…

Scroll to Top