Health

skin care tips how to make face fair These six things remove facial problems brmp | skin care tips: चेहरे पर लगाएं घर में रखीं ये 6 चीजें, कई समस्याओं की हो जाएगी छुट्टी, चमक उठेगी स्किन



skin care tips: हम देखते हैं कि हर किसी की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखे. उसका चेहरा गोरा (Fair) हो और चेहरे पर रौनक हो, लेकिन ये चाहत सभी की पूरी नहीं हो पाती. कई बार गर्मियों के मौसम में धूप के कारण लोगों की त्वचा काली हो जाती है. इसके अलावा प्रदूषण युक्त वातावरण एवं धूल-मिट्टी के कारण भी चेहरे की चमक खो जाती है और चेहरा काला पड़ जाता है. लिहाजा लोग गोरे होने की चाहत में महंगी क्रीम लगाते हैं. हालांकि आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं. 
खान-पान का ध्यान रखेंहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे का रंग निखारने के लिए केवल बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी प्रयास करना जरूरी है. इसके लिए अच्छा खानपान भी होना चाहिए, क्योंकि जब विटामिन और मिनरल्स बॉडी में होते हैं तो चेहरे पर ग्लो आने लगता है. इसके लिए आप डाइट में फल शामिल जरूर करें, जबकि मसालेदार खाने से बचें.
चेहरे पर लगाएं ये चीजें
1. शहद का इस्तेमाल
स्किन पर शहद ब्लीच की तरह काम करता है. साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी ये कारगर है.  शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.
2. दही से मसाज करिएदही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जोकि एक नेचुरल ब्लीच है. सबसे पहले हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. आपको तुरंत ही रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.
3. पपीते का इस्तेमालपपीता भी एक नेचुरल ब्लीच है. सबसे पहले आप पपीते का एक टुकड़ा काट लें और उसे अच्छी तरह से चेहरे पर मलें. करीब दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको साफ तौर पर अंतर नजर आएगा.
4. कच्चे केले का पेस्ट लगाएंआधे पके हुए केले को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. गोरा होने के उपाय में केले का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जा रहा है. 
5. टमाटरटमाटर या अंगूर के रस को चेहरे पर लगाकर सूखने पर धो दें, ऐसा नियमित रूप में करने से चेहरा का सांवलापन दूर होता है. 
6. हल्दी का प्रयोगहल्दी एंटीसेप्टिक होने के साथ ही एंटी-बैक्टीरियल भी है. ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. साथ ही ये स्किन टोन को भी निखारने का काम करती है. हल्दी में कुछ मात्रा दूध की मिलाकर लगाने से बहुत फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: Sugar Benefits For Skin:चेहरे पर इस तरह लगाएं शक्कर, खूबसूरत दिखने लगेगा चेहरा, ये समस्याएं होंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

VIP inflow floods Patna airport in election season, private jets cost ₹6 lakh per flying hour
Top StoriesNov 5, 2025

चुनाव के मौसम में वीआईपी आवागमन से पटना हवाई अड्डा बाढ़ में डूब गया, निजी विमान प्रति उड़ान घंटे में ६ लाख रुपये का खर्च

पटना: चुनाव अभियान पूरी तरह से शुरू होने के साथ, पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

Scroll to Top