Health

cervical cancer is making women victims know how to prevent nsmp | महिलाओं को तेजी से शिकार बना रहा है सर्वाइकल कैंसर, जानें बचाव के तरीके



Cervical Cancer In Women: सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं पर अधिक प्रभावी है. भारत में इस कैंसर से होने वाली मौत का आंकड़ा भी कुछ कम नहीं है. लेकिन इस कैंसर से डरने वाली जैसी कोई बात नहीं है. क्योंकि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिससे बचाव और इलाज दोनों संभव हैं. वहीं भारत में इस रोग के प्रति जागरुकता की कमी देखी गई है. जिसकी वजह से कई बार इलाज में देरी के कारण मरीज की मौत तक हो जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में भारत में 45 हजार से अधिक महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हुई थी. हालांकि इससे बचाव के लिए भारत के पास अब अपनी पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है. साथ ही इससे बचाव और इलाज के बारे में हर महिला को पता होना चाहिए. 
जानें क्या है सर्वाइकल कैंसरसर्वाइकल कैंसर में महिला के सर्विक्स के सेल्स प्रभावित होते हैं और इससे कैंसर हो जाता है. सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर अलग-अलग तरह के यौन संचारित संक्रमणों के कारण होता है. जिन्हें मानव पेपिलोमा वायरस के रूप में जाना जाता है. साथ ही महिला को सुरक्षित यौन संबंध बनाने पर ध्यान देना होगा. यौन गतिविधियों के दौरान यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि इसकी नियमित जांच से बीमारी को रोकने में मदद मिल सकती है. 
कैसे करें बचाव
1. जैसी कि भारत के अपनी पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लॉन्च कर दी है. इस तरह से वैक्सीन इस कैंसर के जोखिम को खत्म कर सकता है. इस वैक्सीन को लेने के बाद आप वायरस से सुरक्षित हो जाते हैं. वहीं अगर वैक्सीन लगवाने के बाद वायरस आपकी बॉडी में प्रवेश करता है तो कैंसर का खतरा नहीं होता है क्योंकि इसके बाद शरीर इस वायरस से लड़ने तके लिए एंटीबॉडीज का उत्पादन करता है. 
2. अगर कोई महिला गर्भ निरोधक दवाएं या धूम्रपान करती है तो इस कैंसर का जोखिम बढ़ने का खतरा रहता है. क्योंकि स्मोक करने से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. जिसकी वजह से इस वायरस से लड़ना मुश्किल हो जाता है.
3. सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने के लिए टीका लगवाना जरूरी है. इसके लिए 26 साल की उम्र की लड़कियां व महिलाएं ये टीका लगवा सकती हैं. बता दें यौन गतिविधियों के शुरू होने से पहले ही अगर लड़की को टीका लगा है तो टीके का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि टीके के बाद भी नियमित स्क्रीनिंग जरूरी है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top