आगरा. T20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को लेकर आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस कैंपस (RBS Campus) में सोशल मीडिया पर खुशियां मनाने वाले कश्मीरी छात्रों (Kashmiri student) पर कार्रवाई का हंटर चला है. तीन कश्मीरी छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. जिन छात्रों पर कार्रवाई की गई उनमें अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख,शौकत अहमद शामिल हैं. यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के आक्रोश व्यक्त करने के बाद हुई. कैंपस में पुलिस भी पहुंच गई और जिन छात्रों पर खुशियां मनाने का आरोप है उनकी पड़ताल की जा रही है.
बिचपुरी क्षेत्र में इस घटना को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है. विगत दिवस T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत हार गया था. इसके बाद कैंपस के कुछ कश्मीरी छात्रों ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाए थे. जिस पर तमाम छात्रों ने ऐतराज किया, फिर भी कश्मीरी छात्र अपने स्टैंड पर कायम रहे. अब व्हाट्सएप पर की गई सेट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामले की जानकारी होते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांतीय नेता गौरव सिंह राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के नेतृत्व में तमाम युवा भाजपाई थाने पहुंच गए. युवा भाजपाइयों ने आरोपी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ तहरीर भी लिख कर दी है. पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल कॉलेज प्रबंधन ने तीनों आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है.
बिचपुरी स्थित आरबीएस कैंपस में भी भाजयुमो पदाधिकारी पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर दिया. पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और जश्न का आरोप भी लगाया. क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि तीन छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. वहीं भाजयुमो पदाधिकारी शैलू पंडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

