Health

Dark circles home remedies Try these method to get rid of dark circles permanently sscmp | Dark circles home remedies: ट्राई करें ये घरेलू उपचार, जिद्दी डार्क सर्कल्स से तुरंत मिलेगा छुटकारा



Dark circles removal: आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल (dark circles) आपकी खूबसूरती को खराब कर सकते हैं. डार्क सर्कल कोई बीमारी के संकेत या लक्षण नहीं है, बल्कि ये आपको थका हुए और अनहेल्दी दिख सकते हैं. कई सारे लोग घरेलू उपाय या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें डार्क सर्कल से छुटकारा नहीं मिल पाता. पुरुषों और महिलाओं में पड़ने वाले डार्क सर्कल अलग नहीं होते. रात में ढंग से ना सोने, पूरी नींद नहीं लेने, उम्र या जीन के कारण (dark circles causes) डार्क सर्कल पड़ सकते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताएंगे, जिससे आप डार्क सर्कल से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे.
कोल्ड कंप्रेसबर्फ के टुकड़े आंखों के नीचे लगाने से सूजन कम हो सकती है और डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं. बर्फ के टुकड़ों को कपड़े में लपेट लें और कुछ मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं.
खीराखीरा आपके डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है. एक खीरे को काटकर उसे आधे घंटे के लिए डीप फ्रीजर में रख दें. अब खीरे के दो स्लाइस को आंखों पर 15-20 मिनट के लिए रखें. फिर आंखों को पानी से धो लें.
टीबैगटीबैग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन ब्लड सर्कुलेशन में मदद करते हैं. इसको यूज करने के लिए दो टी बैग को गर्मी पानी में भिगो दें और फिर 20 मिनट तक फ्रिज में रख दें. फिर इसे आंखों के नीचे 15 मिनट तक रगड़ें.
आलूएक आलू को कद्दूकस कर लें और इसका जूस निकाल कर बाउल में डाल लें. अब रूई से आलू के जूस को आंखों के नीचे कुछ देर के लिए लगाएं. इसके बाद, गुनगुने पानी से धो लें.
एलोवेराएलोवेरा का गूदा लगाकर आंखों के नीचे लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर  गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top