Bajrang Punia, World Wrestling Championship: भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेलग्रेड में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस मेडल को जीतते ही बजरंग पूनिया ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय पहलवान नहीं कर सका था.
बजरंग पूनिया का कमाल
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. तोक्यो ओलंपिक और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी बजरंग पूनिया ने मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग पूनिया 6-0 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर मैच जीता.
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का ये चौथा मेडल है. इससे पहले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने साल 2013 में ब्रॉन्ज, 2018 में सिल्वर और 2019 में फिर से ब्रॉन्ज जीता था. वह इसी के साथ भारत के इकलौते पहलवान हैं जिन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चार मेडल जीतने का कारनामा किया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में मचाया गदर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया था. इससे पहले बजरंग पूनिया ने 2014 में सिल्वर मेडल और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में ब्रान्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Avalanche warning issued for five districts in J-K
SRINAGAR: An avalanche warning was issued in five districts of Jammu and Kashmir on Wednesday in view of…

