Uttar Pradesh

UPTET 2022 Notification: इसी महीने जारी होगा यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, जानें आवेदन करने के स्टेप



नई दिल्ली. UPTET 2022 Notification: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, अभ्यर्थियों को लंबे समय से यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सितंबर महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यूपीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर शुरू हो जाएगी.

बता दें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड सालभर में एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित करता है. इसके लिए हर साल मई-जून में नोटिफिकेशन जारी किया जाता था और जुलाई से अगस्त के बीच परीक्षा आयोजित की जाती थी. लेकिन इस बार नोटिफिकेशन जारी होने में काफी देर हो चुकी है. ऐसे में अनुमान के मुताबिक इस बार परीक्षा का आयोजन नवंबर – दिसंबर में संभव हो सकेगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।
UPTET 2022 Notification: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें.

यहां होमपेज पर Apply on UPTET 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. (नोटिफिकेशन जारी होने के बाद)

एक नया पेज खुलेगा. यहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

शुल्क जमा करने के बाद स्लिप का प्रिंट आउट अवश्य कर लें.

ये भी पढ़ें…शिक्षा विभाग ने 10वीं, ग्रेजुएट के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदनरखते हैं ये डिप्लोमा, तो ग्राउंड वाटर विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UPTET, UPTET Exam, UPTET Exam NewsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 11:42 IST



Source link

You Missed

Ayodhya mosque plan rejected by development authority over pending NOCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के निर्माण का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने पेंडिंग एनओस के कारण खारिज कर दिया

अगस्त 2020 के 3 तारीख को, तब जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने धन्नीपुर गांव में सोहावल तहसील…

Scroll to Top