Uttar Pradesh

Shame on humanity in elevated road Ghaziabad A young man died and girl injured no one took care nodrss



गाजियाबाद. गाजियाबाद में मानवता (Humanity) को तार-तार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. रविवार की रात एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर स्कूटी पर सवार युवक-युवती (A Young Man and Woman) को किसी तेज वाहन ने टक्कर मार दी थी. टक्कर से दोनों युवक-युवती घायल हो गए. हैरानी की बात यह है सैंकड़ों गाड़ियां पास से गुजरीं, लेकिन किसी ने घायलों की न तो सुध ली और न ही पुलिस को सूचना दी. सुबह पांच बजे तक दोनों घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे. सुबह एक राहगीर ने दोनों को देखा तो पुलिस को सूचना दी. गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन भर्ती के कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, युवती की गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या घायल अवस्था में युवक-युवती को देख कर भी किसी का दिल क्यों नहीं पसीजा? पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी अगर रात को गश्त पर रहती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी?
बता दें कि हादसे का शिकार हुए युवक-युवती दोनों दोस्त थे और दिल्ली से देर रात फिल्म देख कर गाजियाबाद लौट रहे थे. दोनों गाजियाबाद के नंदग्राम के रहने वाले थे. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था. अभी तक हादसे को लेकर युवक के परिजनों ने गाजियाबाद पुलिस को कई शिकायत नहीं दी है.

युवती की गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

घायल अवस्था में युवक-युवती सड़क पर रातभर पड़े रहेअस्पताल में युवती ने बयान दिया है कि वह रात 12 से लेकर सुबह 5 बजे तक घायल अवस्था में पड़ी रहीं. रविवार रात तकरीबन 12 बजे से 1 बजे के बीच वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं. इस दौरान कई गाड़ियां गुजरीं लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली. हादसे के बाद वह इस स्थिति में नहीं थी कि किसी को रोक कर लिफ्ट ले सकें.
युवक की हो गई मौतगाजियाबाद में रविवार को हुए इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठे रहे हैं. पहला, युवक-युवती को घायल अवस्था में देख कर किसी राहगीर ने क्यों नहीं गाड़ी रोक? , दूसरा, युवक-युवती के परिजनों ने रातभर दोनों का सुध क्यों नहीं लिया? तीसरा, पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी क्या रातभर एलिवेटेड रोड पर गश्त नहीं करती?

आमतौर पर देखा जाताा है कि लोग घायल अवस्था में किसी को देख कर कन्नी काट लेते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बिना HSRP वाले वाहनों पर कसने लगा शिकंजा, एक दिन में कट गए इतने चालान
बता दें कि रातभर पुलिस एलिवेटेड रोड पर गश्त करती रहती है. हादसे में घायल युवती की बात से ऐसा लगता है कि रातभर पुलिस की एक भी गाड़ी एलिवेटेड रोड से नहीं गुजरी. अगर ऐसा होता तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी. महानगरों में आमतौर पर देखा जाताा है कि लोग घायल अवस्था में किसी को देख कर कन्नी काट लेते हैं. लोग पुलिस के कानूनी पेंच में फंसने से बचना चाहते हैं, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में साफतौर पर जिक्र है कि अगर किसी घायल को कोई मदद करता है तो पुलिस उससे सवाल-जवाब नहीं कर सकता है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top