Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने विज्ञापन जारी कर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक के बरेली एवं पीलीभीत जिले के ब्रांचों में सुपरवाइजर के पद भरे जाने हैं. पदों पर भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी.
शुरुआत में नियुक्ति 12 माह के लिए होगी. जिसे बाद में 6 महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवारों को पदों के लिए ऑफलाइन मोड में अप्लाई करना होगा. कुल 20 पद इसके माध्यम से भरे जाने हैं. जिनमें बरेली के लिए 8 एवं पीलीभीत के लिए 12 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदनजारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर चलाने का आधारभूत ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदनउम्मीदवारों को भर्ती के नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे निर्धारित प्रारूप में भरना होगा. उसके बाद बैंक के बरेली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन जमा कराना होगा. ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/engagement-of-business-correspondent-supervisor-on-contract-basis-29-04.pdf पर जाकर डायरेक्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-SBI Recruitment 2022: SBI में 5000 से अधिक इन पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन, 47000 होगी सैलरीSSC CGL Recruitment 2022: भारत सरकार के इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, 1.51 लाख होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bank Job, JobFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 16:24 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…