Sports

Hardik Pandya and virat kohli dance on virat video indian team india vs australia t20 series before world cup | Virat Kohli: हार्दिक पांड्या-विराट कोहली ने किया कमरतोड़ डांस, VIDEO देख नहीं होगा बिल्कुल भरोसा



India vs Australia T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है. T20 मैच से पहले ही हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का डांस करते वीडियो सामने आया है, जो फैंस द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है. 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक Video शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों चश्मा लगाए हुए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के डांस स्टेप ने सभी का दिल जीत लिया है. इन दोनों का ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या ने इसके कैप्शन में लिखा है कि क्या आप हमें जानते हैं? 
You know ho @imVkohli pic.twitter.com/YAJVUB5bYP
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 18, 2022
तैयारियों के लिहाज से अहम है सीरीज
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन बनाने में अहम मदद मिलेगी. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2007 में जीता था. तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से महरूम है. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 




Source link

You Missed

Report says assembly met for 146 days, lowest since independence
Top StoriesOct 9, 2025

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा ने आजादी के बाद से सबसे कम समय के लिए 146 दिनों तक काम किया।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही में गिरावट: आंकड़े बताते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही में लगातार गिरावट आ रही…

Scroll to Top