Sports

Gautam Gambhir on Dinesh Karthik and rishabh pant playing 11 india vs australia indian team rohit sharma | Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की रोहित को बड़ी सलाह, AUS के खिलाफ Dinesh Karthik की जगह इस प्लेयर को दो मौका



Gautam Gambhir On Dinesh Karthik: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. लेकिन अब गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी सलाह दी है. गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक की जगह एक स्टार खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. 
Gautam Gambhir ने इस प्लेयर की वकालत की 
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘सीरीज में शुरूआत करने के लिए ऋषभ पंत को तरजीह देना चाहिए. क्योंकि मैंने इसे पहले भी कहा है, आप केवल 10-12 गेंद खेलने के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में एक टी20 खिलाड़ी नहीं चुनते हैं. इसकी कोई गारंटी नहीं है. वहीं, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शीर्ष पांच में बल्लेबाजी करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.’
टॉप-5 में हो बल्लेबाजी की कला 
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आपके विकेटकीपर को शीर्ष पांच में बल्लेबाजी करने में सक्षम होना चाहिए और ऋषभ पंत में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का गुण है.’ गंभीर ने आगे विस्तार से बताया कि कैसे पंत के प्लेइंग इलेवन में होने से भारत के पास छह गेंदबाजी विकल्प होंगे. 
अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह 
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पांचवें नंबर पर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को छह पर, अक्षर पटेल को सात पर और देखें कि क्या आप अश्विन को आठ पर चाहते हैं, उसके बाद तीन तेज गेंदबाज को मौका दें. मैं रिस्ट स्पिनर को नहीं रखना चाहूंगा, क्योंकि अश्विन वह काम कर सकते हैं, जो आस्ट्रेलिया में उपयोगी होगा.’
ऋषभ पंत हैं नंबर एक विकेटकीपर 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने दम टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वहीं, IPL 2022 के बाद से ही दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए फिनिश की भूमिका निभाई है. निचले क्रम पर उतरकर उन्होंने ताबड़तोड़ कई अहम पारियां खेली हैं. 



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top