Health

blood pressure may be dangerous for health eat these food to keep normal nsmp | हल्के में न लें लो ब्लड प्रेशर, जान को हो सकता है खतरा, सामान्य रखने के लिए खाएं ये फूड



Low Blood Pressure Food: ब्लड प्रेशर चाहे लो हो या फिर हाई दोनों ही सेहत के लिए खतरनाक होता है. आज हम जानेंगे लो ब्लड प्रेशर के दौरान क्या उपाय करने चाहिए और क्या खाना चाहिए. लो ब्लड प्रेशर को हाइपोटेंशन भी कहते हैं. ये एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बहुत कम हो जाता है. इसमें व्यक्ति इस हालत में आ जाता है कि वह कभी भी चक्कर खाकर गिर सकता है या बेहोश हो सकता है. शरीर का बीपी कम होने पर सुस्ती, रुलाई आना, कम बोलना, हल्का धुंधला दिखना जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में नॉर्मल बीपी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं. 
कैफीनआपको बता दें व्यक्ति का नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 एमएमएचजी होना चाहिए. ऐसे में अगर आपका ब्लड प्रेशर सामान्य से भी कम रहता है तो आप कैफीन युक्त चीजों का सेवन करें. इसके साथ ही आपको सोने में किसी भी प्रकार की कोई तक्लीफ होने पर एक कप कॉफी या चाय पी सकते हैं. बता दें कैफीन रक्तचाप को बढ़ाने में मदद करता है. इस तरह से बीपी सामान्य होने में मदद मिलेगी. बीपी का बहुत ज्यादा कम होना आपकी जान को खतरे का संकेत है. इसलिए इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. 
नमकजिन लोगों का बीपी सामान्य से बहुत अधिक रहता है उन लोगों को नमक का ज्यादा सेवन करना मना होता है. लेकिन अगर व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कम है तो उसे डाइट में सोडियम को शामिल करने की सलाह दी जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि सीमित मात्रा में हर दिन डाइट में सोडियम होना चाहिए. जिससे ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ सके. 
पानीकई बार शरीर में पानी कि कमी से डिहाइड्रेशन हो जाता है. जिसके कारण लो बीपी की समस्या हो सकती है. ऐसे में पानी की कमी शरीर में बिल्कुल न होने दें. दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं. इससे आप हाइड्रेटेड रहेंगे. लो बीपी के लिए आप तरल पदार्थ का सेवन भी कर सकते हैं. आप हेल्दी ड्रिंक्स जैसे जूस, आम का पन्ना, नारियल पानी, बेल का शरबत भी पी सकते हैं. यह लो ब्लड प्रेशर को नॉर्मल बनाने के लिए काफी आवश्यक होते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top