Muttiah Muralitharan For T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका के महान स्पिन मुथैया मुरलीधरन ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बड़ा दावा किया है. उन्होंने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सफल होगा. हालांकि उसमें जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी शामिल नहीं हैं.
मुरलीधरन ने किया बड़ा दावा
रॉयल चैलेंजर्स डॉट कॉम पर हसरंगा के बारे में बात करते हुए श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘वह एक जबरदस्त टी20 गेंदबाज हैं. पिछले 2-3 सालों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर के पास फिंगर स्पिनरों की तुलना में अधिक मौके होंगे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना प्रतिद्वंद्वी के लिए मुश्किल होगा. आपको उनके खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा.’
ये खिलाड़ी हो सकता सबसे सफल
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने देश के युवा लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिए बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की है. साथ ही कहा कि वह सामने वाली टीम के लिए घातक साबित होंगे. हाल ही में हसरंगा को संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया था, जिससे वह आईसीसी की ताजा गेंदबाज रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर और आलराउंडर सूची में सातवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए थे.
एशिया कप में किया कमाल
वानिंदु हसरंगा ने एशिया कप 2022 में कमाल का खेल दिखाया और टूर्नामेंट में 9 विकेट हासिल किए थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में लिए तीन विकेट भी शामिल थे. उन्होंने ही श्रीलंका टीम को छठी बार एशिया कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.
(इनपुट: आईएएनएस)
Kin of detained Gujarat fishermen in Pakistan protest, seek PM’s help
AHMEDABAD : Families of 197 Gujarat fishermen, allegedly detained in Pakistan jails for six years, held a protest…

