Sports

टी20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli करेंगे ओपनिंग? कप्तान रोहित ने दिया चौंकाने वाला जवाब| Hindi News



Rohit Sharma On Virat Kohli Opening: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशने की कोशिश करेगी. एशिया कप में केएल राहुल बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में विफल साबित हुए हैं. अब रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए केएल राहुल ओपनिंग करेंगे, लेकिन विराट कोहली तीसरे ओपनर के तौर पर बने रहेंगे. 
Rohit Sharma ने दिया ये जवाब 
कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली को सबसे छोटे फॉर्मेट में ओपनर के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘आपके लिए ऑप्शन उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है. वर्ल्ड कप में जाने के लिए यह जरूरी है कि टीम में लचीलापन हो यानी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई दिक्कत ना रहे. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करे. जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसा नहीं होता है जो एक समस्या है.’
IPL में विराट कोहली ने की है ओपनिंग 
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘हम अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की क्वालिटी को समझते हैं. वे हमारे लिए क्या कर सकते हैं  लेकिन हां, यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली ओपनिंग) है. हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे चूंकि हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है.’ रोहित ने विराट के आईपीएल में ओपनिंग का भी जिक्र किया. रोहित ने कहा, ‘आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए विराट ने ओपनिंग की और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह हमारे लिए एक निश्चित तौर पर ऑप्शन है.’
KL Rahul ने टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
35 साल के रोहित ने कहा, ‘एशिया कप (Asia Cup 2022) के आखिरी मैच में हम उनके (विराट) खेलने के तरीके से खुश थे (अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर) लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) भी ओपनर हैं. वह (विराट) टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. मैं बस यह साफ करना चाहता हूं, हम अपनी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट हैं. हमें कोई भ्रम नहीं है, हमें पता है कि केएल राहुल (KL Rahul) हमारे लिए क्या करते हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और हमारे लिए बहुत अहम हैं. टॉप ऑर्डर में उनका होना हमारे लिए बहुत जरूरी है.’
Virat Kohli ने भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे मैच और 104 टी20 मैच खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर उन्होंने 71 शतक लगाए हैं. वह नंबर तीन पर भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Unverified Reposted Video Lands Bengaluru Woman in Trouble
Top StoriesSep 20, 2025

अजायब जानकारी के साथ फिर से पोस्ट किया गया वीडियो बेंगलुरु की महिला को दिलाई दिक्कतें

बेंगलुरु: 36 साल की शाहजाहान, बेंगलुरु शहर के कोनानकुंटे की रहने वाली एक महिला थी, जिन्होंने अपने फेसबुक…

Scroll to Top