Mushroom For Skin: मशरूम को हर तरह के खाने में पसंद किया जाता है. फिर चाहे वो सूप हो या कोई और दिश. मशरूम में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसे खाने से दिमाग बूस्ट होता हैं. साथ ही शरीर को लगने वाली कई बीमारियों से लड़ने में सहायक होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए मशरूम बहुत लाभदायक होता है. मशरूम स्वाद के साथ हेल्थ के लिए अच्छा होता है. चाइनीज से लेकर इंडियन खाने तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है. मशरूम त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आइये जानें इसकी खासियत.
स्किन को होते हैं ये फायदेत्वचा को स्वस्थ रखने के लिए मशरूम का सेवन कर सकते हैं. इसमें पानी की पर्याप्त मात्रा होती है. पानी को अच्छी तरह से सोखने में कारगर होता है. मशरूम में पॉलीसेकेराइड होता है, जो बॉडी को अच्छी तरह से हाइड्रेट करता है. जिससे स्किन कोमल और मुलायम होती है. मशरूम पोषक तत्वों से भरपूर है. स्किन के लिए आवश्यक विटामिन डी मशरूम में आसानी से पाए जाते हैं. इसे खाने से चेहरा ग्लो करता है.
पिंपल्स फ्री स्किनत्वचा को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन की अहम भूमिका होती है. ऐसे में मशरूम विटामिन्स का खजाना होता है. खासकर इसमें विटामिन डी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं. इसके सेवन से बदलते मौसम का असर त्वचा पर नहीं होता है. ये एक स्किन प्रोटेक्टिव पदार्थ है. मशरूम के हीलिंग गुण के कारण इसे स्किन के कई प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. इससे मुंहासों के घाव ठीक होते हैं.
एंटी-एजिंग गुणउम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं. एजिंग का सबसे पहला असर चेहरे पर दिखना शुूरू होता है. मशरूम का सेवन अगर आप करते हैं तो एजिंग के लक्षणों से बच सकते हैं. बता दें कई एंटी-एजिंग क्रीम, लोशन और सीरम में मशरूम का इस्तेमाल किया जाता हैं. मशरूम पिगमेंटेशन से आपको बचाता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

