दम आलू रेसिपी (Dum Aloo Recipe): दम आलू (Dum Aloo) की सब्जी का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. हमारे यहां शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां आलू की सब्जी (Aloo ki Sabji) को पसंद नहीं किया जाता है. ज्यादातर रेसिपीज में किसी न किसी रुप में आलू का प्रयोग किया जाता है. आलू की सब्जी की सबसे बड़ी बात है कि इसे बच्चे भी पसंद करते हैं. आम तौर पर जो बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते वे भी अपनी थाली में आलू से बनी सब्जी देखकर खुश हो जाते हैं. आज हम आपको दम आलू की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसका स्वाद सामान्य आलू की सब्जी से थोड़ा सा जुदा होता है.आपके घर अगर अचानक कोई मेहमान आ जाए और उन्हें डिनर में कुछ अच्छा बनाकर खिलाना हो तो दम आलू की सब्जी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसे बनाने के लिए आलूओं को फ्राई करने के बाद गाढ़ी मसालेदार ग्रेवी में डाला जाता है. इससे इसका स्वाद काफी बढ़ जाता है.
दम आलू बनाने के लिए सामग्री
आलू – 1/2 किलोदही – 3 टेबल स्पूनलाल मिर्च – 1 टी स्पूनसौंठ – 2 टी स्पूनगरम मसाला – 2 टी स्पूनसौंफ पाउडर – 1 टी स्पूनहरी इलायची – 2नमक – स्वादानुसारतेलपानी
इसे भी पढ़ें: Gond Laddu Recipe: ठंड में ताकत के लिए खाएं ‘गोंद के लड्डू’, इस तरह बनाएं
दम आलू बनाने की विधिदम आलू बनाने के लिए सबसे पहले आलूओं को लें और उन्हें आधा पीस कर-कर के काट लें. अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल गर्म करें. तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें कटे हुए आलूओं को डाल दें और अच्छी तरह से डीप फ्राई करें. जब अच्छी तरह से आलू डीप फ्राई हो जाएं तो उन्हें निकाल लें और कांटे या टूथपिक की मदद से आलू में छेद कर दें. अब इन्हें एक तरफ रख दें.
इसे भी पढ़ें: खाने की इन चीजों को कभी फ्रिज में न रखें, जल्द हो जाती हैं खराबअब एक बाउल लें और उसमें सभी सूखे हुए पाउडर मसालों को मिला दें. अब पानी डालकर इन मसालों का एक पेस्ट तैयार कर लें. एक दोबारा कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें और उसमें इलायची डाल दें. अब इसमें तैयार किया हुआ मसालों का पेस्ट डाल दें. इसे चार से पांच मिनट तक चलाएं. इसके बाद इसमें फ्राई किए हुए आलूओं को मिला दें. इसके साथ ही ऊपर से इसमें दही भी डाल दें.दम आलू को पांच मिनट के लिए ढंककर पकने दें. इस तरह आपका दम आलू तैयार हो चुका है. आप चाहें तो ऊपर से हरा धनिया की गार्निश कर सकते हैं. डिनर में दम आलू को रोटी, पराठा या नान के साथ मेहमानों को सर्व करें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Mexican Mayor Killed During Day of the Dead Celebrations
URUAPAN, MEXICO: A mayor in Mexico ’s western state of Michoacan was shot dead in a plaza in…

