India vs Australia T20 Series: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हो रहा है और टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा भी है.
रोहित को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानी वाली टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे घातक गेंदबाज की टीम में वापसी होने जा रही है, लेकिन इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम का हिस्सा नहीं हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से पहले आराम दिया गया है, ऐसे में रोहित को अर्शदीप जैसे गेंदबाज की टीम में कमी खलने वाली है. अर्शदीप पिछले कुछ समय से टीम में लगातार खेल रहे हैं और रोहित के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. 23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं.
इन दो गेंदबाजों के लिए अहम सीरीज
ये टी20 सीरीज तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए काफी अहम रहने वाली है. ये दोनों ही मैच विनर गेंदबाज चोट के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ी अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. टी20 फॉर्मेट में हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी जरूरी है.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Unemployment slides to 4.7% in November, signals steady grip of job market recovery
Alongside the fall in unemployment, both the labour force participation rate and the worker population ratio showed an…

