Uttar Pradesh

अमेरिका के सेक्सुअल एसॉल्ट केस में 15 साल बाद फिल्म निर्माता रत्नेश भूटानी की आगरा से गिरफ्तारी



मेरठ. अमेरिकी नागरिक और फिल्म निर्माता रत्नेश भूटानी को एसटीएफ मेरठ की यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया. आगरा के हरी पर्वत से रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी की गिरफ्तारी की गई है. जिसके बाद उसे प्रत्यर्पण  के लिए पटियाला हाउस कोर्ट भेज दिया गया.
दरअसल रत्नेश भूटानी पर वर्ष 2006 में अमेरिका में सेक्सुअल एसॉल्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद वह 2007 में भागकर भारत आ गया. मुंबई में उसने अपना फिल्म प्रोडक्शन का काम शुरू किया और कई फिल्में बनाई. लेकिन 2014 में जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ा तो वह भागकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छुप गया. मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में उसने अमनतास रिसोर्ट के नाम से एक बैंक्वेट हॉल खोल लिया. जिसको कई सालों तक चलाया. बाद में उसे लीज पर दे दिया.
हाल इंटरपोल ने इस मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और रत्नेश भूटानी की गिरफ्तारी का टास्क एसटीएफ को सौंपा गया. जिसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान रत्नेश भूटानी ने एसटीएफ की टीम को बताया कि mostech कैंसर lab में काम करने के लिए वह कैलिफोर्निया गया था. जहां उसके चाचा भी रहते थे. वही उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई और उसने शादी कर ली. लेकिन 2006 में उसके खिलाफ सेक्सुअल एसॉल्ट का मुकदमा दर्ज हो गया. जिसके बाद वह भागकर भारत आ गया. मुंबई में कई पिक्चरें बनाईं. जिसके बाद 2014 में वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ में छुपकर रहने लगा. मेरठ में अमनतास होटल और रिसॉर्ट किराए पर देने को लेकर लॉकडाउन में उसके ऊपर हमला भी हुआ. जिसके बाद अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसे प्रत्यर्पण के लिए भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Meerut news, Sexual Assault, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 18:51 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top