Wasim Akram on Shaheen Shah Afridi: युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की चोट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कोसा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बताया था कि शाहीन को जब चोट लगी तो पीसीबी ने उनकी कोई मदद नहीं की. इतना ही नहीं, शाहीन अपने खर्चे पर इलाज के लिए लंदन गए.
अकरम ने जताई हैरानी
56 साल के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस मामले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर बोर्ड ही अपने खिलाड़ियों का ध्यान नहीं रखेगा तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा. उन्होंने एआरवाई न्यूज से कहा, ‘शाहीन हमारे टॉप प्लेयर्स में शामिल हैं. उनका ध्यान रखना और देखभाल करना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की जिम्मेदारी है. चोट का पता चलते ही शाहीन को दुनिया के किसी अच्छे सर्जन के पास भेज देना चाहिए था. अगर अपने खिलाड़ी को हम नहीं देखेंगे, और यह सच है तो ज्यादती है. मैं इसे देखकर हैरान हूं.’
शाहिद अफरीदी ने किया था दावा
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि शाहीन इलाज के लिए अपने खर्चे पर लंदन गए थे. उन्होंने साथ ही कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन की कोई मदद नहीं की. उन्होंने समा टीवी से कहा, ‘मैंने ही शाहीन को लंदन में डॉक्टर खोजने में मदद की. शाहीन ने खुद से इंग्लैंड का टिकट कराया, खुद होटल में रहने के लिए अपने पैसे खर्च किए. मैंने उनके लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की. इस सभी के बीच पीसीबी कुछ नहीं कर रहा था. शाहीन अपनी जेब से ही सारे पैसे खर्च कर रहा था.’
तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं शाहीन
शाहीन पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. 22 साल के इस पेसर ने अभी तक 25 टेस्ट, 32 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 99, वनडे में 62 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 47 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 139 विकेट हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Christmas Carols Echo In Many Indian Languages
HYDERABAD: The Christmas season in Hyderabad is distinct as it resonates with carols sung in a wide range…

