T20 World Cup Indian Players: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. साल 2007 से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. तब से सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 7 टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में भाग लिया है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे, जो कि इनका लगातार 8वां टी20 वर्ल्ड कप होगा. आइए जानते हैं, इनके बारे में.
ये भारतीय है शामिल
भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम की थी. तब उस टीम में रोहित शर्मा शामिल थे. उन्होंने भारत की तरफ से हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
बांग्लादेश को जिताए कई मैच
रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में भाग लिया है. शाकिब अल हसन इस बार बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 26.84 की औसत से 698 रन हैं और 41 विकेट भी हासिल किए हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं.
इस बार नहीं मिली जगह
भारत के रोहित शर्मा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपना 8वां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. उनके अलावा क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मुश्फिकुर रहमान, महमुदुल्लाह, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से 2021 तक टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, मगर वह इस साल नहीं खेल रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

