Sports

zee news select india vs australia t20 world cup Trevor Bayliss new coach of punjab kings indian team | Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 16 September 2022



1. कुंबले का पत्ता काटकर पंजाब किंग्स ने इस दिग्गज को बनाया कोच, जिता चुका है वर्ल्ड कप  Click Here To Read Full Story
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले की जगह अपना नया हेड कोच चुन लिया है. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स की टीम लगातार तीन वर्षों तक आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
2. ट्रोल्स के ‘शब्द बाण’ इस क्रिकेटर को तोड़कर रख देते, अश्विन के खुलासे से मचा हड़कंप  Click Here To Read Full Story
रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में एक कैच टपकाने पर ट्रोल्स के निशाने पर आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर इसका भावनात्मक रूप से असर हो सकता था.
3. इस महारिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा  Click Here To Read Full Story
20 सितंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में विराट कोहली पक्के तौर पर इस महारिकॉर्ड को बना सकते हैं.
4. Mumbai Indians को मिला ये खतरनाक कोच, टीम इंडिया को भी दे चुका है जख्म  Click Here To Read Full Story
मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट के एक दिग्गज क्रिकेटर को अपनी टीम का नया हेड कोच चुना है. मुंबई इंडियंस की टीम ने जिस दिग्गज को अपना हेड कोच चुना है, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया को जख्म भी दे चुका है. 
5. सेलेक्टर्स के ये 3 बड़े फैसले पड़ेंगे भारी, तोड़ेंगे टीम इंडिया के T20 WC जीत का सपना!  Click Here To Read Full Story
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन में ऐसे 3 बड़े फैसले सेलेक्टर्स ने ले लिए हैं, जो भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ सकते हैं. 
6. Naseem Shah हैं इतने करोड़ के मालिक, Urvashi Rautela से जुड़ा था नाम  Click Here To Read Full Story
पाकिस्तान के 19 साल के पेसर नसीम शाह ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से ही टी20 डेब्यू किया. अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे. हाल में उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से भी जोड़ा गया था. नसीम शाह भले ही उम्र में कम हैं लेकिन उनकी कमाई काफी ज्यादा है.
7. ‘आपका खेल हमारी आदत…’ Sachin Tendulkar ने इस महान खिलाड़ी के लिए लिखी दिल की बात  Click Here To Read Full Story
महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में ‘रिकॉर्ड के बादशाह’ कहे जाते हैं. हालांकि ये दिग्गज भी एक महान खिलाड़ी का दीवाना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी.
8. PAK टीम में नहीं मिली जगह तो चीफ सेलेक्टर पर उठाए सवाल, लिखा- ‘चीप सेलेक्शन’  Click Here To Read Full Story
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम ही टीम का नेतृत्व करेंगे. इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी नाखुशी सोशल मीडिया पर शेयर की.
9. इस दिग्गज की Team India में वापसी की उम्मीद मुश्किल… घरेलू क्रिकेट में ही ये हाल  Click Here To Read Full Story
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस साल जनवरी में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आए थे. वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट का काफी वक्त से हिस्सा नहीं हैं.
10. T20 World Cup में इस बार भारत की पाकिस्तान पर जीत तय! ये है बड़ी वजह  Click Here To Read Full Story
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. 



Source link

You Missed

Azhar, MIM MLA, Officials Leave for Saudi
Top StoriesNov 18, 2025

Azhar, MIM MLA, Officials Leave for Saudi

Hyderabad:Minorities minister Mohammed Azharuddin, minorities welfare secretary B. Shafiullah and AIMIM legislator Majid Hussain have left for Saudi…

Scroll to Top