Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले की जगह अपना नया हेड कोच चुन लिया है. पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. बता दें कि ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जिता चुके हैं. ट्रेवर बेलिस को अनिल कुंबले की जगह हेड कोच बनाया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के रहते हुए पंजाब किंग्स टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया.
पंजाब किंग्स ने इस दिग्गज को बनाया नया हेड कोच
ट्रेवर बेलिस ने पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं पंजाब किंग्स का हेड कोच नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पंजाब किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो सफलता की भूखी है. मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी इस टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’
जिता चुका है वर्ल्ड कप
ट्रेवर बेलिस बेहद अनुभवी कोच हैं. ट्रेवर बेलिस के रहते हुए इंग्लैंड ने 2019 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में ट्रेवर बेलिस के रहते हुए आईपीएल खिताब जीते थे जबकि उन्होंने सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. बेलिस 2020 और 2021 के आईपीएल सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच थे. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स की टीम लगातार तीन वर्षों तक आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
अभय दाता से लेकर बालेश्वर महादेव तक, नए साल की शुरुआत के लिए ये रायबरेली के टॉप मंदिर, यहां दर्शन सबसे जरूरी
Last Updated:December 26, 2025, 04:35 ISTFamous Temples Raebareli : अगर आप भी नए साल की शुरुआत अलग और…

