Sports

Shubman Gill Not played single t20 match for team india T20 World Cup 2022 | Team India: रोहित-द्रविड़ ने इस खिलाड़ी के साथ किया बड़ा धोखा! घातक फॉर्म के बाद भी टीम इंडिया में नहीं दी जगह



Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन में कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं. इस टीम में एक से बढ़कर एक 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार फॉर्म में चल रहा है, इसके बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को अभी तक एक बार भी टी20 टीम में मौका नहीं दिया है. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
पिछले कुछ समय में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. लेकिन धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अभी तक एक भी टी20 मैच में जगह नहीं दी गई है. आईपीएल 2022 में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपने दम पर ही फाइनल में अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन वह अभी तक टी20 टीम में जगह नहीं बना सके हैं. 
अभी तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच साल 2019 में खेला था. तब से लेकर अभी तक उन्हें वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 9 मैच ही खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में उन्होंने 71.29 की औसत से 499 रन बनाए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) इन 9 पारियों में 1 शतक और 3 पारियों में 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. उन्हें इसके अलावा भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.47 की औसत से 579 रन जड़े हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह टी20 टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. 
घातक फॉर्म में है ये बल्लेबाज 
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इन दोनों ही दौरों पर शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी सफल रहे थे. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, पहले वनडे मैच में उन्होंने तूफानी 82 रन बनाए थे.  उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 64, 43 और नाबाद 98 रन की मैच जिताऊ पारियां खेली. शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस दौरे पर भी मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top