Uttar Pradesh

Noida News: आवारा कुत्तों को लेकर नोएडा की इस सोसाइटी ने उठाया बड़ा कदम, घर के साथ मिल रहा खाना



रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में लोगों को कुत्ते के काटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो वहीं नोएडा में आवारा कुत्ते लोगों को काट लेते हैं. इससे यहां के निवासी डरे हुए हैं. इस कारण डॉग लवर्स और क्षेत्रीय निवासियों के बीच अघोषित युद्ध सा छिड़ गया है. इसी बीच नोएडा की एक सोसाइटी लोटस एस्पेसिया के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिशन ने कुत्तों और इंसान के विवाद को खत्म करने के लिए एक नियम बनाया है.
दरअसल नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस एस्पेसिया के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिशन ने आवारा कुत्तों के लिए एक घर बना दिया है, ताकि वो इधर उधर न सोएं. इतना ही नहीं एक व्यक्ति को परमानेंट जॉब भी दी गई है, जो पूरे सोसाइटी के आवारा कुत्तों को दोनों समय का खाना खिलाता है. वहीं इसको लेकर जो खर्च आता है वो सारा खर्च अपार्टमेंट ऑनर एसोसिशन और वहां के निवासी ही उठाते हैं.
कुत्तों के लिए बनाया घरअपार्टमेंट ऑनर एसोसिशन के महासचिव अभिनव कंसल बताते हैं कि सभी सोसाइटी की तरह हमारे यहां भी कुत्तों को लेकर विवाद चल रहा था. हमने सारे डॉग लवर से बात की और सबसे सलाह मांगी कि किस तरह से इस समस्या का निदान पा सकते हैं? सोसाइटी के निवासियों ने हमें जो सलाह दी उसी के आधार पर हमने आवारा कुत्तों के लिए घर बनाया और उनके खिलाने के लिए समय और स्थान निश्चित कर दिया, ताकि कोई विवाद न रहे.
विवाद की जगह संवाद से निकालें हललोटस एस्पेसिया की रहने वाली विभा चुग बताती हैं कि देश में कुत्तों के हमले के बाद कुत्तों और इंसान के संबंधों को लेकर काफी विवाद होने लगा था, लेकिन इस विवाद को चर्चा करके खत्म किया जा सकता है. यही कारण है कि हमने विवाद की जगह बात करके ये रास्ता निकाला है. दरअसल कुत्तों को समझने की जरूरत है. उनको अच्छे से हम ट्रीट करें तो वो हिंसक नहीं होते.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dog Lover, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

मिर्जापुर में लगेगा पूर्वांचल का पहला यार्न प्रोसेसिंग प्लांट, कालीन कारोबार को मिलेगी बड़ी राहत, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated:December 23, 2025, 07:40 ISTMirzapur News: मिर्जापुर में पूर्वांचल का पहला यार्न प्रोसेसिंग प्लांट लगने जा रहा…

Scroll to Top