Home Remedies for Split Ends: मौसम के बदलते ही बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. ऐसे में आप हेयर प्रॉब्लम्स (hair problem) को लेकर परेशान होते हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो आपके बालों के लिए खराब होते हैं. बदलते मौसम में हेयर फॉल के अलावा, दोमुंहे बालों (split hair) की समस्या भी शुरू हो जाती है. ये कुछ लोगों कभी कभार होने वाले समस्या है, जिससे वे अक्सर परेशान रहते हैं. ज्यादातर लड़कियां तो दोमुंहे बालों काट देते हैं, लेकिन ये इसका इलाज नहीं है. घरेलू नुस्खे से भी दोमुंहे बालों (split ends treatment) का इलाज किया जा सकता है. आइए जानते हैं दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए क्या घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं.
पपीताआपकी स्किन के साथ-साथ पपीता दोमुंहे बालों की समस्या को भी दूर कर सकता है. इसका मास्क तैयार करने के लिए पके पपीते को दही के साथ अच्छी तरह मिला लें. अब इस मिश्रण को बालों पर लगा लें. इसके सूख जाने के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें.
केलाकेला का मास्क भी दोमुंहे बालों से राहत दिला सकते हैं. केले में जिंक, आयरन, पोटेशियम और विटामिन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और टूटने से भी बचाता है. इसके मास्क तैयार करने के लिए एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें और बालों में लगा लें. कुछ देर तक इसे बालों में लगे रहने दें और जब सूख जाए तो बालों के शैंपू से अच्छी तरह धो लें.
गर्म तेल से चंपीवैसे को बालों में अक्सर तेल लगाकर मसाज करना चाहिए. ऐसा करना आपके बालों की सेहत के लिए अच्छा होता है. दोमुंहे बालों से राहत पाने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं. इसके बाद बालों की 10 मिनट मसाज करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Motivational speaker Munawar Zama inspires youth with call to purpose, discipline at Meghalaya event
GUWAHATI: Well-known motivational speaker Munawar Zama inspired audience at a four-day Islamic conference underway at Phulbari in the…

