Sports

Asad Rauf dies in lahore accused by Mumbai police in IPL spot fixing scandal | Asad Rauf Death: पाकिस्तान के इस पूर्व अंपायर का हुआ निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था नाम



Umpire Asad Rauf Dies: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का गुरुवार को लाहौर में निधन हो गया. वह 66 साल के थे. रऊफ के भाई ताहिर ने यह दुखद जानकारी साझा की है. असद रऊफ ने लंबे वक्त तक अंपायरिंग की. हालांकि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आरोपी बनाए जाने के चलते उनका करियर विवादों में पड़ गया था. उन पर बैन भी लगा और उन्होंने फिर अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था.
दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई दिक्कत
दुनिया न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर ने बताया कि जब उनके भाई असद रऊफ अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे, तभी उनके सीने में कुछ परेशानी हुई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ.
बैन भी लगा था
रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रहे. वह दुनिया के टॉप अंपायर में शामिल किए जाते थे और यह सिलसिला करीब सात साल तक चला. आईपीएल में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया. साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया जिसके चलते उन पर पांच साल का बैन भी लगा. पाकिस्तानी अंपायर को मुंबई पुलिस ने साल 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी कांड में वांछित आरोपी बनाया था.
2013 में लिया था अंपायरिंग से संन्यास
असद रऊफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में अंपायरिंग की. इसमें 64 टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे मुकाबले शामिल रहे. साल 2013 में उन्होंने सभी तरह के मैचों में अंपायरिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया था. वह अपने करियर में लाहौर, नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान, पाकिस्तान रेलवे और पाकिस्तान यूनिवर्सिटी के लिए खेले. बाद में उन्होंने अपनी एक दुकान भी खोली. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top